भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने किसान कर्जमाफी को घोटाला बताते हुए जांच का ऐलान किया था. लेकिन जांच के ऐलान के बाद बीजेपी अब बैकफुट पर नजर आ रही है. क्योंकि बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी रेखा बाई पटेल का भी कर्जा माफ हुआ है. खास बात यह है की, कर्जा माफी का लाभ लेने के बाद कमल पटेल कमलनाथ सरकार और अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि, वो विधायक हैं और उनकी पत्नी आयकर दाता है. उसके बाद भी उनका कर्जा कैसे माफ हो गया. उन्होंने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है. उनके दावे के बाद सवाल यह खड़ा हो रहा है कि, अगर कमलनाथ सरकार ने उनकी पत्नी की कर्जमाफी नियम विरुद्ध की थी. तब उन्होंने आवाज क्यों नहीं उठाई. विधायक होते हुए इस मुद्दे को विधानसभा में उठा सकते थे.
कमलनाथ सरकार ने कमल पटेल की पत्नी का कर्ज किया था माफ, कृषि मंत्री ने बताया षड्यंत्र - Chief Minister Shivraj Singh
सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने किसान कर्जमाफी को घोटाला बताते हुए जांच का ऐलान किया. लेकिन जांच के ऐलान के बाद बीजेपी अब बैकफुट पर नजर आ रही है, क्योंकि बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी रेखा बाई पटेल का भी कर्ज इस योजना के तहत माफ हो चुका है.
कृषि मंत्री कमल पटेल का आरोप, कर्ज माफी षड्यंत्र
कांग्रेस के आरोपों पर कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि, कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ तो नहीं किया. लेकिन उनको यह मालूम था कि, बीजेपी के लोग भी आरोप लगाएंगे. तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, बीजेपी वालों का कर्जा माफ कर दो. जब यह नियम था कि, विधायक का कर्जा माफ नहीं होगा और जो आयकर दाता है, उसका कर्जा माफ नहीं होगा. तो उनका कर्ज कैसे माफ हो गया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी का कर्जमाफ होने को पूर्व की कांग्रेस सरकार का एक षड्यंत्र बताया है.