भोपाल।शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल अय्यूब नगर में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक की क्षत-विक्षत हालत में लाश मिली हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस जगह युवक की लाथ मिली वहां शराब की कई बोलतें भी बरामद की गई हैं, मौकाए वारदात को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - murder case
राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके में तब सनसनी मच गई, जब एक युवक की लाश रेलवे लाइन के पास क्षत-विक्षत हालत में मिली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बना कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रेलवे ट्रैक किनारे मिली युवक की लाश
आस-पास के लोगों से पूछताछ में पुलिस के पता चला है कि हत्या से पहले दो व्यक्त मृतक के साथ देखे गए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी. मृतक रोहित धाकड़ तुमड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो राजधानी भोपाल के प्रीत नगर रह रहा था
Last Updated : Feb 5, 2020, 6:30 PM IST