भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक इसकी संख्या 215 पहुंच गई है. वहीं राजधानी भोपाल में आज एक दिन में 23 नए मामले सामने आये हैं. जिनमें 3 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, 6 स्वास्थ्य कर्मी, 12 जमाती शामिल हैं. वहीं कल पॉजिटिव निकले सब्जी व्यापारी अब्दुल गफ्फार का बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
आज के आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य प्रमुख सचिव प्रदेश में अब तक कुल 215 पॉजिटिव केस हुए हैं, जिनमें से 12 की मौत दर्ज की गई है.