मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच की उठी मांग, जल्द बन सकती है कमेटी - bhopal news

प्रदेश की शिवराज सरकार अब पिछली कमलनाथ सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच करने जा रही है. इसके लिए मंंत्रियों ने मुख्यमंत्री से एक कमेटी बनाकर मामले की जांच करने की मांग की है.

the-committee-of-ministers-will-investigate-corruption-during-kamal-nath-government-in-bhopal
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : May 9, 2020, 8:18 AM IST

Updated : May 10, 2020, 2:16 PM IST

भोपाल।प्रदेश के गृह मंत्री ने शुक्रवार को मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस और मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर चर्चा की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सभी मजदूरों को वापस लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्हें जल्द वापस लाया जाएगा. वहीं उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. जिसके चलते मंंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने मांग की है कि जल्द कमेटी बनाकर कमलनाथ सरकार के भ्रष्टाचार की जांच की जाए.

कमलनाथ सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच की उठी मांग,

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया. जो भी पैसा आता था, उसे छिंदवाड़ा की तरफ मोड़ देते थे. लेकिन वो पैसा छिंदवाड़ा भी नहीं पहुंचता था. कांग्रेस सरकार में ऐसे कई भ्रष्टाचार हुए हैं. जिनकी जांच की जानी चाहिए. वहीं मजदूरों की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के श्रमिकों को वापस लाने का सिलसिला लगातार जारी है. आने वाले समय में सभी मजदूरों को वापस लाया जाएगा. इसके लिए रेल मंत्रालय से 57 ट्रेनों की मांग की गई है. इसके अलावा बसों से भी मजदूरों को लाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं शनिवार सुबह जम्मू के छात्र-छात्राओं को भी रवाना किया जाएगा.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं बल्कि सावधानी की जरूरत है. हमें इसे अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव लाना होगा. उन्होंने बताया कि एम्स में कोरोना वायपस के इलाज के लिए क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है. जिनके सकारात्मक परिणाम आए हैं. हमारी कोशिश है कि एम्स में इस तरह के और ट्रायल होने चाहिए.

Last Updated : May 10, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details