मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन बिल पर बोले सीएम कमलनाथ, सभी मुख्यमंत्रियों से नहीं की गई चर्चा - congress progress

दिल्ली के दौरे पर पहुंचे सीएम कमलनाथ ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस विषय पर जो पार्टी का स्टैंड होगा वो प्रदेश का भी होगा

CM Kamal Nath reached Delhi
दिल्ली के दौैरे पर पहुंचे सीएम कमलनाथ

By

Published : Dec 13, 2019, 7:05 PM IST


भोपाल। दिल्ली के दौरे पर पहुंचे सीएम कमलनाथ ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मुझे बड़ा ही दुख हुआ है कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर कानून बनाने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर चर्चा तक नहीं की.

कांग्रेस पार्टी का शुरू से ही मानना है कि देश की संस्कृति युवा समाज को बांटने वाला और संविधान की मूल भावना के विपरीत किसी भी निर्णय को कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेगी. नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस पार्टी का जो स्टैंड होगा वही स्टैंड मध्य प्रदेश का भी होगा.

दिल्ली के दौैरे पर पहुंचे सीएम कमलनाथ
मुख्यमंत्री के इस बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता योगेंद्र सिंह परिहार ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक का हमने संसद में विरोध किया है. ये हमारी पार्टी लाइन है. जब पार्टी विरोध कर रही है, तो मध्य प्रदेश भी उससे अछूता नहीं रहेगा. ये कैसा कानून है, जो संविधान की प्रस्तावना के खिलाफ है, जो समानता के अधिकार को नकारता है. इस कानून का विरोध होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने उसी भावना को दृष्टिगत रखते हुए साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा है कि मध्य प्रदेश में ऐसा कानून लागू नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details