भोपाल। विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सभी विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक की, अभी तक कई विभागों ने अपनी रिपोर्ट बनाकर मंत्रालय में नहीं भेजी है. देर शाम मंत्रालय में मुख्य सचिव ने विधानसभा के लंबित कार्यों को लेकर तमाम अधिकारियों के साथ मंत्रालय में समीक्षा की. इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभाग प्रमुखों को विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब विधानसभा सत्र से पहले देने के लिए कहा गया है. साथ ही हर सप्ताह इसी तरह की समीक्षा बैठक करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे विधानसभा से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.
विधानसभा के लंबित कार्यों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक - review of pending works of Legislative Assembly
विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले लंबित कार्यों को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही उन्होंने हर सप्ताह समीक्षा बैठक करने के निर्देश भी दिए हैं.
![विधानसभा के लंबित कार्यों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक Assembly Chief Secretary took review meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5335148-93-5335148-1576056941081.jpg)
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने विधानसभा के लंबित प्रकरणों को निपटाने की स्थिति में वन विभाग के पिछड़ने पर गहरी नाराजगी भी व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्य सचिव ने जीएडी के एसीएस केके सिंह से भी कहा है कि, जो काम दूसरा कोई विभाग नहीं देख रहा है, वो सभी काम जीएडी को देखने होंगे.
मुख्य सचिव एसआर मोहन्ती ने इस समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए है कि, सभी विभागों में विधानसभा के लम्बित कामों की हर सप्ताह समीक्षा की व्यवस्था की जाए. वहीं बैठक में शून्यकाल, अपूर्ण प्रश्न, आश्वासन और लोक सेवा समितियों की सिफारिशों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई.