भोपाल।मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) ने पुरुषोत्तम शर्मा के निलंबन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हालांकि इस मामले में प्रशासनिक अधिकरण ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है और इस पूरे मामले को लेकर 4 हफ्तों में जवाब मांगा है.
CAT ने नहीं लगाई IPS पुरुषोत्तम शर्मा के निलंबन पर रोक, सरकार से मांगा जवाब - CAT ने नहीं लगाई IPS पुरुषोत्तम शर्मा के निलंबन पर रोक
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने पुरुषोत्तम शर्मा के निलंबन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हालांकि इस मामले में प्रशासनिक अधिकरण ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.
पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित किए गए सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को फिलहाल राहत नहीं मिली है. निलंबन के बाद शर्मा ने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में याचिका दायर की थी. बता दें कि, पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पत्नी की बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे थे. जिसके बाद मध्यप्रदेश शासन ने कार्रवाई करते हुए पुरुषोत्तम शर्मा को निलंबित कर दिया. इस मामले को लेकर पुरुषोत्तम शर्मा ने आईपीएस एसोसिएशन और डीजीपी को भी पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा था कि, यह कोई महिला उत्पीड़न या घरेलू हिंसा का मामला नहीं है.