भोपाल। राजधानी के सुल्तानिया जनाना अस्पताल में आज मरीजों, उनके परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के लिए कैंटीन का उद्घाटन किया गया. बता दें कि सुल्तानिया जनाना अस्पताल की साफ-सफाई और यहां के पानी को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं, जिससे यहां का प्रशासन हमेशा बचता हुआ नजर आता है.
सुल्तानिया जनाना अस्पताल में नई कैंटीन शुरू, मरीजों-डॉक्टरों ने किया उद्घाटन - डॉक्टर
भोपाल के सुल्तानिया जनाना अस्पताल में लंबे समय से कैंटीन की मांग उठ रही थी. इस मांग को पूरा करते हुए आज मरीजों, उनके परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के लिए अस्पताल में कैंटीन का उद्घाटन किया गया.
इस नई कैंटीन के बारे में सुल्तानिया जनाना हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया ने बताया कि अस्पताल में बहुत दिनों से कैंटीन की मांग थी, जिसे आज पूरा कर दिया गया है. यहां जूनियर डॉक्टर्स 24-48 घण्टे तक लगातार काम करते हैं. पहले उनके लिए अस्पताल में खाने की व्यवस्था नहीं थी. इसके साथ ही यहां आने वाले मरीज और परिजन भी अपने खाने के लिए परेशान होते थे. उन्हें बाहर से अपने खाने-पीने की व्यवस्था करनी पड़ती थी, जिसे देखते हुए इस कैंटीन को शुरू किया गया है.
वहीं पानी की गुणवत्ता को लेकर अस्पताल अधीक्षक आर डी चौरसिया ने कहा कि इसके लिए सरकार को पत्र लिख दिया गया है. प्रबंधन के द्वारा पीने के पानी को लेकर उचित कदम उठाए जाने के प्रश्न पर आर डी चौरसिया बचते हुए नजर आए.