भोपाल। रविवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते एक दिवसीय लॉकडाउन लगाया गया था. सब कुछ बंद करके सरकार ने पीएससी और नेवी सहित सीआरपीएफ का एग्जाम करवाने की घोषणा की थी. परीक्षा सरकार ने परिक्षा में आए अभ्यर्थियों को सभी सुविधा मुहैया कराने की बात कही थी. लेकिन सरकार के वादें चुनावी ही निकले. परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. अभ्यर्थियों को खाने-पानी की अव्यवस्था का भी सामना करना पड़ा.
- बंद थी सभी दुकानें
करीब 3 हजार अभ्यर्थी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से भोपाल पहुंचे. अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल तक भेजने के लिए नगर निगम ने बीसीएलएल बस का इंतेजाम किया था. लेकिन प्रशासन ने सभी सांची पार्लर और खाने की व्यवस्था पर पूरी तरह से रोक लगाकर रखी थी. जिसके चलते सभी दुकान बंद थी.