मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: 9वीं, 11वीं के रिजल्ट घोषित करने की तारीख 15 मई तक बढ़ाई - लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम 15 मई तक जारी करने के निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दिए हैं. सभी शासकीय स्कूलों को 20 मई तक रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने होंगे.

The announcement of declaration of 9th, 11th results extended till May 15.
9वीं, 11वीं के रिजल्ट घोषित करने की तारीफ 15 मई तक बढ़ाई

By

Published : Apr 30, 2021, 6:19 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संस्थान ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षा परिमाण 15 मई तक घोषित करने और 20 मई तक पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश जारी किए हैं. पहले परीक्षा परिणाम घोषित करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी. कोरोना के चलते 9वीं और 11वीं की परीक्षा पहले ही निरस्त कर दी गई है. जबकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है.

लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश

15 मई तक जारी करना होगा रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी सरकारी स्कूलों को 9वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 15 मई 2021 तक घोषित करने के निर्देश दिए हैं. इसका आदेश लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने जारी कर दिया है. लोक शिक्षण आयुक्त ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण और जिला शिक्षा अधिकारियों, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और समस्त प्राचार्य को आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक कोरोना संक्रमण से निरस्त की गई 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम 15 मई तक घोषित किए जाए.

MP में बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास पर रोक

रिवीजन टेस्ट, अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर मूल्यांकन

बता दें कि परीक्षाए निरस्त होने के बाद मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम रिवीजन टेस्ट और अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर जारी किए जाएंगे. इसके आदेश सभी प्राचार्यों को जारी किए जा चुके है. पहले रिजल्ट को 30 अप्रैल तक जारी करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अब तारीख को 15 मई तक आगे बढ़ा दिया गया है. इधर सरकार ने प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर बाकि सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास लगाने पर भी रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details