भोपाल। मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संस्थान ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षा परिमाण 15 मई तक घोषित करने और 20 मई तक पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश जारी किए हैं. पहले परीक्षा परिणाम घोषित करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी. कोरोना के चलते 9वीं और 11वीं की परीक्षा पहले ही निरस्त कर दी गई है. जबकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है.
15 मई तक जारी करना होगा रिजल्ट
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी सरकारी स्कूलों को 9वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 15 मई 2021 तक घोषित करने के निर्देश दिए हैं. इसका आदेश लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने जारी कर दिया है. लोक शिक्षण आयुक्त ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण और जिला शिक्षा अधिकारियों, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और समस्त प्राचार्य को आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक कोरोना संक्रमण से निरस्त की गई 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम 15 मई तक घोषित किए जाए.