भोपाल। राजधानी पुलिस ने फर्जी किडनैपिंग के मामले का पर्दाफाश कर दिया है. आरोपी महिला और पुरुष ने अपने अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ, तो खुद पुलिस भी चौंक गई. दरअसल जिन्हें पीड़ित समझा जा रहा था, वे सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी निकले.
ये था पूरा मामला
दरअसल रामेंद्र नाम के शख्स ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका और उसके दोस्त की पत्नी का 3 लोगों ने अपहरण कर लिया था. उसने बताया कि वो और उसके दोस्त की पत्नी एक मॉल के सामने अपने दोस्त का इंतजार कर रहे थे, तभी 3 लोग आए और उन्हें उन्हीं की कार में अपहरण कर लिया और इधर-उधर घुमाते रहे. किडनैपर्स ने उनसे 28 हजार रुपए, सोने की चेन, चांदी का ब्रेसलेट और मोबाइल लूट लिया. इसके बाद वे और 2 लाख रुपए छोड़ने के लिए मांगने लगे, लेकिन जब उन्होंने इतने पैसे होने से इनकार किया, तो उन्हें मोतिया तालाब के पास छोड़कर फरार हो गए.