मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दोस्ती में धोखाधड़ी! आरोपी ने 2 अन्य दोस्तों से मिलकर लूटे 40 हजार - corona cases in bhopal in last 24 hours

फरियादी ओवेश के बुआ के लड़के ने उसे किसी काम के लिए 40 हजार रुपए दिए थे. यह बात ओवेश के दोस्त शकीर को पता था. जिसके बाद शकीर उसे घूमने के बहाने कलियासोत डैम की ओर ले कर गया और वहां शकील ने अपने दो अन्य दोस्तों को बुलाया और आवेश से मारपीट कर उससे पैसे लूट लिए.

Fraud in friendship
दोस्ती में धोखाधड़ी

By

Published : May 21, 2021, 10:54 PM IST

भोपाल।राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपने ही दोस्त से 40 हजार रुपए लूट लिए. जानकारी के मुताबिक, घटना में फरियादी ओवेश के बुआ के लड़के ने उसे किसी काम के लिए 40 हजार रुपए दिए थे. यह बात ओवेश के दोस्त शकीर को पता था. जिसके बाद शकीर उसे घूमने के बहाने कलियासोत डैम की ओर ले कर गया और वहां शकील ने अपने दो अन्य दोस्तों को बुलाया और आवेश से मारपीट कर उससे पैसे लूट लिए.

दोस्ती में धोखाधड़ी

Corona Update: 24 घंटे में 4,384 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 79 की मौत

  • पुलिस ने किए आरोपी गिरफ्तार

वहीं, रातीबड़ पुलिस को जब पूरी घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई और हालांकि इस घटना में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details