मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

#ModiSarkar2/ कमजोरों को बनाया सशक्त, गहलोत को मिली अहम जिम्मेदारी - information

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी मंत्रिमंडल में राज्यसभा सांसद थावरचंद गहलोत ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. आईए जानते हैं उनके सियासी सफर के बारे में.

राज्यसभा सांसद थावरचंद गहलोत ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

By

Published : May 31, 2019, 3:10 PM IST

Updated : May 31, 2019, 4:34 PM IST

भोपाल। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश से चार मंत्री शामिल किए गए हैं. राज्यसभा सांसद थावरचंद गहलोत को कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी थावर चंद गहलोत मंत्री रहे थे.

राज्यसभा सांसद थावरचंद गहलोत ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

मध्यप्रदेश में भाजपा के अनुसूचित जाति के जाने-पहचाने चेहरे और आरएसएस के स्वंयसेवक 71 वर्षीय थावरचंद गहलोत को लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. 2014 में उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था. मध्यप्रदेश से वर्ष 2012 से राज्यसभा के सांसद हैं. गहलोत 1996 से 2004 तक चार बार शाजापुर लोकसभा क्षेत्र (वर्तमान में देवास लोकसभा क्षेत्र) से विजयी रहे हैं.

गहलोत भाजपा में संगठन के व्यक्ति माने जाते हैं. वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ कर्नाटक में भाजपा के प्रभारी महासचिव रहे. इसके साथ ही वह भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रमुख भी रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के करीबी नेता माने जाने वाले गहलोत ने गुजरात में भी भाजपा के केन्द्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर काम किया है. वह भाजपा संसदीय बोर्ड के भी सदस्य हैं.

गहलोत का जन्म 18 मई 1948 को उज्जैन जिले की नागदा तहसील के रुपेटा गांव में हुआ. मूलरूप से उज्जैन जिले के नागदा शहर से ताल्लुक रखने वाले गहलोत ने उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि हासिल की है. आपातकाल (1975-76) और 1968 से 1971 के बीच श्रमिकों के हित में आवाज उठाने के कारण गहलोत कई बार जेल भी गये.

Last Updated : May 31, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details