मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के बाद होगा 'धन्यवाद भोपाल' कार्यक्रम, जानें क्यों है खास - चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग

प्रदेश (MP) में कोरोना (Corona) के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) युद्ध स्तर पर जारी है. ऐसे में शहर में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन (Vaccination) होने पर 'धन्यवाद भोपाल' (dhanyawad bhopal) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

vaccination campaign
वैक्सीनेशन अभियान

By

Published : Sep 25, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 8:54 PM IST

भोपाल। प्रदेश (MP) में कोरोना (Corona) के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) युद्ध स्तर पर जारी है. ऐसे में शहर में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन (100% vaccination) होने पर 'धन्यवाद भोपाल' (dhanyawad bhopal) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister in charge Bhupendra Singh) ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) भोपाल में कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों का सम्मान करेंगे. इसके लिए 'धन्यवाद भोपाल' कार्यक्रम मिंटो हॉल में आयोजित किया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान
प्रभारी मंत्री ने बताया कि 27 सितंबर को कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान (vaccination mahaabhiyan mp) चलाया जाएगा. 27 सितंबर को चलने वाले एक दिवसीय वैक्सीनेशन महा अभियान को जनता का अभियान बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि, हमें सभी लोगों के जीवन को सुरक्षित करना है. सभी सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संस्थाएं और हम सभी मिलकर व्यक्तिगत पहल से इस महाअभियान को सफल बनाएंगे. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में कही.


ये मंत्री रहे उपस्थित
इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) और सांसद प्रज्ञा सिंह (Sadhvi Pragya singh thakur) उपस्थित थीं. प्रभारी मंत्री सिंह ने इस कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान वैक्सीनेशन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी.

शून्य घोषित हो सकता है तुलसी सिलावट का निर्वाचन !आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, हाईकोर्ट में 8 अक्टूबर को सुनवाई

मिंटो हॉल में होगा धन्यवाद भोपाल कार्यक्रम
भोपाल के मिंटो हॉल में होने वाले इस 'धन्यवाद भोपाल' कार्यक्रम की तिथि जल्दी ही घोषित की जाएगी. बैठक में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Sep 25, 2021, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details