भोपाल। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश में भी रैपिड टेस्ट किट से टेस्टिंग को होल्ड कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में टेस्टिंग की गति बढ़ाने के लिए 30 हजार रैपिड टेस्ट किट केंद्र ने भेजी थी. रैपिड टेस्ट किट से भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में और इंदौर में टेस्टिंग की जानी थी. चीन से आई रैपिड टेस्ट किट के नतीजों को लेकर सवाल खड़े होने के बाद आईसीएमआर ने फिलहाल रैपिड किट से टेस्टिंग पर रोक लगा दी है.
किट्स के रिजल्ट में 6 फीसदी से 71 फीसदी तक का अंतर आ रहा है. आईसीएमआर ने इस संबंध में 4 राज्यों से रिपोर्ट मांगी थी. टेस्टिंग में अंतर आने के बाद आईसीएमआर ने रैपिड टेस्टिंग किट के उपयोग पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश दिया है.