मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर के पैरा स्वीमर सतेंद्र ने रचा इतिहास, राष्ट्रपति देंगे तेनजिंग नॉरगे राष्ट्रीय अवार्ड

मध्यप्रदेश के दिव्यांग पैरा स्वीमर को राष्ट्रपति द्वारा 29 अगस्त को तेनजिंग नॉरगे राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. सतेन्द्र सिंह यह अवार्ड पाने वाले देश के पहले दिव्यांग खिलाड़ी होंगे.

By

Published : Aug 22, 2020, 8:24 PM IST

Para-swimmer Satendra Singh
Para-swimmer Satendra Singh

भोपाल| दिव्यांग होने के बावजूद भी देश में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने मजबूत इरादों के बल पर शिखर को छुआ है. ऐसे ही प्रदेश के एक दिव्यांग खिलाड़ी सतेंद्र सिंह की है, जिन्होंने अपनी दिव्यांगता को भी अपनी ताकत बनाया और पानी में तैरकर कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज की हैं, उनकी इस खेल प्रतिभा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को नई दिल्ली में यह सम्मान सतेंद्र सिंह को देंगे.

पैरा-स्वीमर सतेन्द्र सिंह

सतेन्द्र सिंह यह अवार्ड पाने वाले देश के पहले दिव्यांग खिलाड़ी होंगे. सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त दिव्यांग तैराक सतेन्द्र सिंह लोहिया को प्रतिष्ठित तेनजिंग नॉरगे राष्ट्रीय साहसिक सम्मान-2020 के लिये चयनित होने पर बधाई दी है.

सत्येंद्र सिंह लोहिया अमेरिका में 42 किलोमीटर की केटलीना चैनल सिर्फ 11:34 घंटे में तैरकर पार करने वाले पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बने थे. चैनल में पानी का तापमान लगभग 12 डिग्री होने के साथ ही शार्क मछलियों के हमले का खतरा भी बना रहता है.

दिन में तेज चलने वाली हवाओं से बचने के लिये सत्येंद्र ने यह चैनल रात में पार किया, जो एक बड़ी चुनौती थी. ग्वालियर जिले के ग्राम गाता के रहने वाले सत्येंद्र सिंह लोहिया के पिता गयाराम लोहिया वर्तमान में ग्वालियर के मुथूट फाइनेंस में सिक्योरिटी गार्ड हैं. सदन सिंह लोहिया इंदौर में वाणिज्यिक कर विभाग में कार्यरत हैं.

सत्येंद्र सिंह कहते हैं कि मैंने अपनी दिक्कतों को ही अपनी ताकत बना लिया है. दिव्यांगों को सहानुभूति की नहीं, सहयोग और सम्मान की जरूरत होती है. विश्व दिव्यांग दिवस पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी नेशनल अवार्ड से सम्मानित पैरा-स्वीमर सतेन्द्र सिंह को मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.

सतेन्द्र सिंह लोहिया ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ओलम्पिक स्वीमिंग एनएसडब्ल्यू-2017 स्टेट ओपन चैम्पियनशिप में भारत के लिये स्वर्ण-पदक जीता है, उन्होंने मई-2017 में ओपन वाटर सी-स्वीमिंग फीट ऑफ 33 किलोमीटर को पार किया है, उन्होंने 24 जून, 2018 को इंग्लिश चैनल स्वीमिंग में पैरा-स्वीमिंग रिले टीम के माध्यम से कीर्तिमान स्थापित किया और 18 अगस्त 2019 को कैटलीना इंग्लिश चैनल पार कर इतिहास रचा है, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सतेन्द्र ने मध्यप्रदेश के लिये 12 रजत एवं 8 कास्य-पदक हासिल किए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा 'मैंने सतेन्द्र सिंह लोहिया से मुलाकात की. वे एक बेहतरीन पैरा-तैराक हैं. उन्होंने अब तक कई पुरस्कार जीते हैं. उनकी जीवन-यात्रा कई लोगों को प्रेरित कर सकती है. कुछ समय पहले वे कैटलीना चैनल को तैरकर पार गए '

ABOUT THE AUTHOR

...view details