मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के दस पुलिस अधिकारियों को मिला उत्कृष्ट विवेचना का केंद्रीय गृहमंत्री पदक - Bhopal Police Headquarters

प्रदेश के 10 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट विवेचना के लिए वर्ष 2020 का ‘यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टीगेशन’ अवार्ड प्रदान किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से यह अवार्ड दिया जाएगा.

BHOPAL
PHQ भोपाल

By

Published : Aug 13, 2020, 2:34 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के 10 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट विवेचना के लिए वर्ष 2020 का ‘यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टीगेशन’ अवार्ड प्रदान किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से यह अवार्ड दिया जाएगा.

बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी पत्र के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुन्नूसिंह परस्ते, निरीक्षक सुनील शर्मा, संजीव कुमार चौकसे, प्रवीण कुमार कुमरे, गोपाल घासले, अरविंद सिंह तोमर, उपनिरीक्षक केवल सिंह परते, प्रीति पाटिल और दीप्ति मिश्रा को उत्कृष्ट विवेचना के लिए यह पदक प्रदान किया गया है.

गौरतलब है कि इस पदक की स्थापना 2018 में विवेचना में उच्च पेशेवर मापदंडों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी. गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार इस वर्ष पूरे देश में 121 पुलिस अधिकारियों को इस पद के लिए चुना गया है, जिनमें मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के दस-दस अधिकारी हैं, और सर्वाधिक 15 अधिकारी सीबीआई के हैं.

वहीं राजधानी के बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे को भी एक्सीलेंस इन्वेस्टिगेशन अवार्ड से नवाजा जाएगा. थाना प्रभारी संजीव चौकसे के द्वारा नाबालिग का रेप कर हत्या करने के मामले में की गई बेहतरीन कार्रवाई के चलते उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details