मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP latest news

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

Ten big news of Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 28, 2020, 6:58 PM IST

CM शिवराज ने बढ़े हुए बिजली बिलों को किया निरस्त, मनमानी करने पर निजी अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश

शिवराज सिंह चौहान सरकार ने आखिरकार बिजली के तमाम बढ़े हुए बिलों को निरस्त कर दिया है. वहीं कोरोना महामारी के नाम पर वसूली में जुटे निजी अस्पतालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नाम घोषित, कुछ शिक्षकों ने जताई सूची को लेकर आपत्ति

लोकशिक्षण संचालनालय ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए शिक्षकों के नाम की घोषणा कर दी है. प्रदेश के 25 शिक्षकों को 5 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा. इनमें 4 महिला शिक्षक भी शामिल हैं.

सुशांत सुसाइड केस: वीडी शर्मा ने पूछा- किन उद्योगपतियों को बचाना चाहते हैं कमलनाथ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार राजनीतिक बयानबाजी सामने आ रही है. एमपी के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर.
भारी बारिश से खेतों में खराब हुईं फसलें, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

प्रदेश के कई स्थानों में बारिश का दौर जारी है, जिससे किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. वहीं दमोह जिले में भी भारी बारिश के चलते किसानों की सब्जी की खेती खराब हो गई है, जिसके कारण सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है और इस महंगाई की मार हर वर्ग को झेलनी पड़ रही है. पढ़िए पूरी खबर...
लॉकडाउन में प्रैक्टिस ना करने से टूटी खिलाड़ियों की लय, प्रतियोगिताएं रद्द होने से सता रही भविष्य की चिंता

मुरैना में एथलेटिक प्रतियोगिताओं के साथ साथ क्रिकेट, वॉलीबॉल और फुटबॉल के साथ हॉकी खेल कर खिलाड़ी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन में स्टेडियम बंद होने से खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाए. ऐसे में खिलाड़ियों को फिर से मेहनत करनी होगी.
उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी की हाईटेक तैयारी, कोरोना के बीच ऐसे पहुंचेंगे जनता तक
27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव प्रचार में अब हाईटेक तैयारियां कर रही है. इसी के तहत आज डेमो के तौर पर दो मोबाइल वैन बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंची. जहां पर लाइव प्रसारण का डेमो दिखाया गया.

90 साल की मां को कंधे पर लेकर SP ऑफिस पहुंचा बेटा, पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सीधी जिले में एक शख्स पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी मां को कंधे पर लेकर एसपी के पास पुहंचा. फरियाद सुनने के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का लगाया आरोप

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, जिस दिन से प्रदेश में पिछले दरवाजे से भाजपा की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है, प्रदेश का किसान उसी दिन से परेशान है.

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश के 19 लाख किसानों के खातों में डाले जाएंगे 4500 करोड़ रुपए

सीएम शिवराज ने देवास में बारिश से खराब हुई फसल का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के 19 लाख किसानों के बैंक खातों में 4500 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे.

किसानों पर मौसम की मार, सीएम ने कहा अन्नदाता के साथ सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास में फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा है कि किसानों को मुसीबत से निकालने के लिए सरकार रणनीति बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details