मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - 10 big news at 7 pm

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10 news of 7pm
शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 29, 2020, 6:59 PM IST

सीएम शिवराज ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. सीएम ने सीहोर, होशंगाबाद जिले के अलावा नर्मदा किनारे के स्थित गांवों में बाढ़ और अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का भी जायजा लिया.

शिवराज सरकार में खून के आंसू रो रहे हैं किसान- एनपी प्रजापति

एनपी प्रजापति ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब प्रदेश में मक्का की बंपर पैदावार हो रही है. तब मोदी सरकार ने मक्का पर आयात शुल्क 60% से घटाकर 15% और 50 लाख का आयात करने की अनुमति दे दी है. सीएम शिवराज सिंह अगर किसानों के हितैषी हैं तो केंद्र सरकार को मक्का आयात करने से क्यों नहीं रोक रहे हैं

भारी बारिश में गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबने से तीन की मौत

छिंदवाड़ा के परासिया में भारी बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया. इस घटना में एक महिला सहित दो बच्चों की मौत हो गई.

MP में बारिश ने मचाई तबाही, ग्वालियर-चंबल अंचल से रुठा मानसून

एमपी में लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों में फिर से पानी भर दिया है. नर्मदा नदी से लेकर तमाम नदियां उफान पर हैं, लेकिन ग्वालियर चंबल अंचल के लोगों को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. पढ़िए पूरी खबर...

कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र, मनमोहन शाह बट्टी मौत मामले में CBI जांच की मांग

छिंदवाडा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व विधायक और गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी की मौत के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र में कमलनाथ ने मनमोहन शाह बट्टी की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...

एसपी ऑफिस के सामने खड़ी कार का रेस्क्यू, बाढ़ के पानी में डूब गया था वाहन

छिंदवाड़ा में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगह दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, बारिश का भयानक रूप दिख रहा है. वहीं बारिश पानी में फंसी कार को छोड़कर रात को कार मालिक चला गया था, उसके बाद जब सुबह देखा तो वहां कार लगभग पूरी पानी में डूब चुकी थी, जिसके बाद पानी में डूबी इस कार को मुश्किल से बाहर निकाला गया.

VIDEO: पेंच नदी में फंसे मछुआरे को NDRF की टीम ने हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

छिंदवाड़ा जिले के माचागोरा डैम से लगे बेलखेड़ा गांव में पेंच नदीं में एक मछुआरा फंस गया था, जिसे आज NDRF की टीम ने हेलीकॉप्टर की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

कटनी: कच्ची दीवार गिरने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, घर में पसरा मातम

बनहरा गांव में घर की दीवार गिरने से से चार बच्चों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे एक साथ खेल रहे थे. पढ़िए पूरी खबर...

30 अगस्त को मुरैना में बीजेपी की अहम बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल

30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुरैना से सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंषाना और कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया मुरैना दौरे पर रहेंगे.

बडवाह पुल पर 163 मीटर हुआ नर्मदा का जलस्तर, औकारेश्वर बांध के 21 गेट खुलने से बढ़ा पानी

खरगोन के बड़वाह का मोरटक्का पुल के पास नर्मदा जल स्तर 163 मीटर हो गया है, जो की सामान्य तौर पर 157.500 मीटर होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details