सज्जन वर्मा के बयान पर मंत्री पटेल का पलटवार, कहा- उप-चुनाव से पहले ही हार का ढिंढोरा पीट रही कांग्रेस
एमपी विधानसभा उप-चुनाव से पहले मध्यप्रदेश का सियासी पारा हाई है. बैलेट पेपर से चुनाव कराने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस हार मान चुकी है, पढ़िए पूरी खबर..
कांग्रेस का शुद्धिकरण अभियान, मतदाताओं को घर-घर बांटेगी गंगाजल
प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुद्धिकरण अभियान शुरू किया है. इस अभियान में जिन क्षेत्रों में उपचुनाव है, वहां घर-घर गंगाजल बांटा जाएगा. राज्य में 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं. इनमें से 25 वे क्षेत्र हैं, जहां से साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक निर्वाचित हुए थे, मगर उन्होंने दल बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
वेबीनार में बोले सीएम शिवराज, 3 साल में हासिल करेंगे आत्मनिर्भर एमपी का लक्ष्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संबंध में रोडमैप तैयार करने के लिए आयोजित वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले 3 साल में मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बेहतर रोड मैप की जरूरत है, जो अलग-अलग क्षेत्रों के विद्वानों से प्राप्त सुझावों और मंथन से तैयार होगा.
लक्ष्मण सिंह की कांग्रेस को सलाह, रामभक्ति दिखाने से हमारा नुकसान, BSP का फायदा
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी ही पार्टी के अभियानों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस अगर रामभक्ति दिखाने और शुद्धीकरण जैसे अभियान चलाती रही तो पार्टी को कभी फायदा नहीं होगा.
जनपद पंचायत को मिला उत्कृष्ट पंचायत का अवार्ड, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया सम्मानित
मध्यप्रदेश को ई-पंचायत का पहला पुरस्कार मिला है. वहीं होशंगाबाद के जनपद पंचायत जनरल कैटेगरी में दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
रेस्क्यू: पुलिया पार करने के दौरान तेज बहाव में बहे तीन लोगों के शव बरामद
महिला वाड़ी हादसे में कालापाठा डैम पर बनी पुलिया पर बुधवार रात में हुई तेज बारिश के बहाव की चपेट में आने से तीन लोग बह गए थे. जिसके बाद प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर सभी शवों को खोज लिया गया है.
बालाघाट में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 26
मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, जबकि बालाघाट में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देर रात 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 26 हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...
अपनी कई मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा- आधी रोटी-आधा पेट, संविदा जीवन चढ़ गया भेंट
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज आधी रोटी-आधा पेट, संविदा जीवन चढ़ गया भेंट' नारे के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगें शासन-प्रशासन के सामने रखीं और जल्द ही उनका निराकरण करने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...
बिना मास्क वालों के खिलाफ अभियान, इस नए तरीके से कसेगा शिकंजा
बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच ने बिना मास्क के बाहर घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए एक अभियान की शुरूआत की है. जिसके तहत बिना मास्क के बाहर घूमने वाले लोगों के हाथ में एक तख्ती दी जा रही है, जिस पर लिखा है कि 'मुझे कोरोना से लगाव है, मास्क से नहीं', 'मैं बुरहानपुर का दुश्मन हूं'.
हमारी सरकार 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के लिए प्रतिबद्ध : सीएम शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के संबंध में रोडमैप तैयार करने के लिए वेबिनार का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप हमारी सरकार 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.