स्वतंत्रता दिवस से पहले मोतीलाल नेहरू स्टेडियम हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, कोरोना के चलते बरती गई सावधानियां
राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. सांकेतिक परेड के दौरान मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान सभी परेड टुकड़ियां मास्क और ग्लब्स में नजर आईं. पढ़िए पूरी खबर.
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बताया- लोकतंत्र विरोधी मानसिकता से ग्रस्त
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर आरटीआई कानून खत्म करने के आरोप लगाए हैं, साथ ही उन्होंने कहा है कि, 'नागरिक को शासनतंत्र से प्रश्न पूछने का अधिकार ही लोकतंत्र की बुनियाद होती है'.
भोपाल में मिले 90 नए कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी का एक प्रवक्ता भी हुआ संक्रमित
भोपाल में आज 90 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 8,051 हो गई है. अब तक भोपाल में 232 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कर्फ्यू के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
जबलपुर में कर्फ्यू के दौरान अज्ञात हमलावरों ने बीच सड़क एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक रात को सड़क पर जानवारों को खाना खिला रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
जानें मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है. जानें आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम.
MP में 41,604 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1048
मध्यप्रदेश में बुधवार को 870 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 41,604 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1048 हो गया है. 643 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 31,239 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,317 मरीज एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का हुआ सफल ऑपरेशन
प्रशासन और स्वस्थ्य टीम लगातार कोरोना से लोगों के बचाने के लिए जद्दोजहद में लगे हुए है. वहीं जबलपुर में इसी बीच एक कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला का सफल आपरेशन किया गया. जिसके बाद अब महिला और उसका बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.
उफनता नाला बना रेलवे अंडर पास, कमर तक पानी के बीच निकालनी पड़ी शवयात्रा
बीना में मंगलवार को हुई बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया. झांसी गेट स्थित रेलवे अंडर पास में करीब 3 फीट तक पानी भर गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बालाघाटः लगातार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, सरकारी दावों की खुली पोल
परसवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जन्माष्टमी के दिन लोगों ने बारिश के बीच त्योहार मनाया. बारिश से निर्माण कार्यों की पोल भी खुलती नजर आई, लोगों के घरों में पानी घुस गया, बिजली सप्लाई भी पूरी तरह से ठप रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
लोगों को मास्क बांटने की प्रशासन ने नहीं दी स्वीकृति: विधायक दिलीप सिंह गुर्जर
नागदा-खाचरौद से कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने शासन-प्रशासन के रवैए पर सवाल खड़े किए हैं. कोरोना काल में आम जनता को बांटने के लिए उन्होंने 1 लाख 50 हजार मास्क विधायक विकास निधि से खरीदने की अनुशंसा की थी, जिसे दो महीने के बाद भी स्वीकृति नहीं मिली है. पढ़िए पूरी खबर.