भोपाल।कोरोना के बढ़ते मामलों और कम पड़ते बिस्तरों के बीच अब प्रदेश में शिवराज सरकार ने सेना के बाद अब रेलवे की भी मदद मांगी है. भोपाल कलेक्टर ने भोपाल में बढ़ते मरीजों के बीच पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम को पत्र लिखकर आइसोलेशन कोच तैयार करने की अपील की है.
भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर बनेगा अस्थाई हॉस्पिटल
रेलवे विभाग जल्द ही निशातपुरा और हबीबगंज के नजदीक खड़े आइसोलेशन कोच को तैयार करने जा रही है. जिसका उपयोग कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए किया जाएगा. इन अस्थाई हॉस्पिटल को रेलवे विभाग भोपाल और हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफार्म पर शुरू करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए रेलवे 23 मार्च को सर्वे कराने जा रहा है. रेलवे भोपाल के प्लेटफार्म नंबर 06 और हबीबगंज के प्लेटफॉर्म 01 पर अस्थाई कोच को तैयार करने पर विचार किया जा रहा है.
होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी