भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार ने श्रीलंका में सीता माता के भव्य मंदिर का निर्माण करने का फैसला लिया है. इसके लिए मध्यप्रदेश और श्रीलंका के अधिकारियों की एक समिति बनाई जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री ने सांची में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं.
कमलनाथ ने कहा कि मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसी वित्तीय वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए. जिससे मंदिर का निर्माण जल्दी हो सके. वहीं सांची में बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए आवश्यक भूमि आवंटित करने के साथ ही यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने के निर्देश दिए गए हैं.