मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रीलंका में बनेगा सीता माता का मंदिर, जल्द तैयार किया जाएगा डिजाइन - International Buddhist Museum

मध्यप्रदेश सरकार ने श्रीलंका में सीता माता का भव्य मंदिर का निर्माण करने का फैसला किया है. वहीं सांची में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

temple-of-sita-mata-will-be-built-in-sri-lanka
श्रीलंका में बनेगा सीता माता का मंदिर

By

Published : Jan 27, 2020, 7:18 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार ने श्रीलंका में सीता माता के भव्य मंदिर का निर्माण करने का फैसला लिया है. इसके लिए मध्यप्रदेश और श्रीलंका के अधिकारियों की एक समिति बनाई जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री ने सांची में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

श्रीलंका में बनेगा सीता माता का मंदिर


कमलनाथ ने कहा कि मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसी वित्तीय वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए. जिससे मंदिर का निर्माण जल्दी हो सके. वहीं सांची में बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन एवं प्रशिक्षण केन्द्र बनाने के लिए आवश्यक भूमि आवंटित करने के साथ ही यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने के निर्देश दिए गए हैं.


मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान की कई कंपनियों और अन्य संस्थाओं में सांची में विभिन्न संरचनाओं के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता देने की पेशकश की है. इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने भी सीता मंदिर के निर्माण के संबंध में श्रीलंका की सरकार से हुई चर्चा की जानकारी दी.


वहीं सांची के संबंध में उन्होंने कहा कि अगर बेहतर हवाई सेवाएं उपलब्ध हो तो श्रीलंका के सहित अन्य बौद्ध धर्म को मानने वाले विभिन्न देशों में रह रहे श्रद्धालुओं को सांची आने में सुविधा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details