भोपाल। पिछले 4 दिनों से राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश लगातार जारी है. जिसके कारण कोहरा छाया हुआ है, साथ ही कई क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश तो नहीं होगी, पर पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा, कोहरा छटने के बाद तापमान में और गिरावट हो सकती है.
- मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में क्या खास बदलाव होंगे इस बारे में मौसम विभाग के वरिष्ठ, मौसम जानकार पीएन दुबे ने बताया कि 4 दिनों से हो रही बारिश से आज राहत रहेगी, और कुछ क्षेत्रों में दोपहर के बाद कोहरा छट जाएगा, शायद थोड़ी बहुत सूर्य की किरणें भी पड़े. जिसके प्रभाव के चलते तापमान थोड़ा-बहुत बढ़ सकते है, और पूरी तरह से कोहरा छटने के बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.
- राजधानी भोपाल के मौसम के मिजाज
राजधानी भोपाल में कल सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.1℃ और अधिकतम तापमान 19.1℃ दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 11℃ से 9℃ तक गिरावट की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
- कोहरे की स्थिति
शहर में आज सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी 100 मीटर तक चली गयी है, जो धीरे-धीरे ठीक होगाी. आज शहर में ठंडी हवा भी तेज चल रही है. हवा तेज होने के कारण कोहरा छटने की संभावना है, पर ऐसा दोपहर के बाद होने की संभावना है.