भोपाल। मानसून के जाते ही मध्य प्रदेश के मौसम में अब बदलाव देखने को मिलने लगा है. प्रदेश के कई जिलों के तामपान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज होती रहेगी. हालांकि अभी भी कई जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
प्रदेश के ताममान में लगातार दर्ज हो रही गिरावट, अब कई जिलों में हो सकती है हल्की-फुल्की बारिश - भोपाल
मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश के तापमान में गिरावट शुरु हो गई हैं. हालांकि ऊपरी हवाओं के चक्रवात से प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी हल्की बारिश का संभावना बनी हुई है.
बादल छटने पर तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग के अधिकारी पी.के.शाह ने बताया कि अरब सागर में कम दवाब बना हुआ है. जबकि मध्य-पूर्वी मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है जिसके कारण दक्षिणी मध्य प्रदेश में अभी भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
बात अगर राजधानी भोपाल के मौसम की जाए तो राजधानी में पिछले 3-4 दिनों से न्यूनतम तापमान 19℃ और अधिकतम तापमान 31℃ के आसपास बना हुआ है और तापमान ज्यादा से ज्यादा 1-2℃ और कम हो सकता है.