मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम में आए बदलाव की वजह से तापमान में आई गिरावट, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत - राजस्थान में बने वेदर सिस्टम के कारण मौसम में बदलाव

राजस्थान में बने वेदर सिस्टम के कारण राजधानी सहित प्रदेश के इलाकों में बादल छाए रहे. जिसके लोगों को भीषण गर्मी के राहत मिली.

मौसम में आए बदलाव की वजह से तापमान में आई गिरावट

By

Published : May 18, 2019, 9:01 PM IST

भोपाल। राजस्थान में बने वेदर सिस्टम के कारण राजधानी सहित प्रदेश के इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं भोपाल में बादल छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं लोगों को प्रदेशभर में चलने वाले लू से राहत मिली है. इसके साथ ही हल्की बारिश के कारण मौसम में नमी भी बनी हुई है.

मौसम में आए बदलाव की वजह से तापमान में आई गिरावट

मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के अधिकारी उदय सरवटे ने बताया कि इस समय दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक साइक्लोन बना हुआ है और साथ ही वहां पर बारिश भी हुई है.जिसके कारण उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल भी छाए हुए है. साथ ही इस समय तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश का तापमान 39-43℃ के बीच में रिकॉर्ड किया गया है.

वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां भी बादल छाए हुए है. वहीं थोड़ी बहुत धूल भरी आंधी चलने से लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि एक दो दिन में जैसे ही राजस्थान में सिस्टम खत्म होगा प्रदेश के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details