भोपाल/इंदौर। राजधानी भोपाल में हल्की बारिश ने शहरवासियों को कुछ राहत दी है. बारिश से शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भोपाल में बारिश के हालात बन रहे हैं. वहीं इंदौर में तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश ने लोगों को भीषड़ गर्मी से राहत दी है.
भोपाल में हल्की बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, इंदौर में बूंदाबांदी से तापमान में आई गिरावट
भोपाल/इंदौर। राजधानी भोपाल में हल्की बारिश ने शहरवासियों को कुछ राहत दी है. बारिश से शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भोपाल में बारिश के हालात बन रहे हैं. वहीं इंदौर में तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश ने लोगों को भीषड़ गर्मी से राहत दी है.
भोपाल में बारिश की संभावना बनी हुई है. हवा की औसत गति चौबीस किमी/घण्टे की रफ्तार से चलने की सम्भावना जताई. राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41℃ दर्ज किया गया है मौसम विभाग के एस. के. डे ने बताया कि राजस्थान में 1.5 किमी ऊंचाई पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ पूर्वी उत्तरप्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जो मध्यप्रदेश से होकर जा रही है. जिसके कारण पश्चिमी मध्यप्रदेश विशेषकर इंदौर, उज्जैन, चंबल संभाग में गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. वही पूर्वी मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, सिवनी में कहीं-कहीं गरज-चमक के हालात बन सकते है.
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एस के शर्मा मे कहा कि इंदौर इस बार तापमान सामान्य से अधिक है. जिसके कारण हर साल गर्मी बढ़ती जा रही है. उन्होंने इसकी वजह शहरों में सीमेंट की सड़कें और पेड़ों की कटाई को जिम्मेदार को माना है. हर साल गर्मी में रिकॉर्ड किए जाने वाले तापमान में वृद्धि हो रही है. यह तापमान में वृद्धि वातावरण के असंतुलन के कारण हो रही है.