मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में टेलीमेडिसिन तकनीक से मरीजों का इलाज,मंत्री कमल पटेल ने किया शुभारंभ - भोपाल न्यूज
मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अब टेलीमेडिसिन तकनीक से ग्रामीणों को इलाज किया जाएगा. कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले टेलीमेडिसिन तकनीक का शुभारंभ किया है.
भोपाल।मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के लेागों को गांव में ही बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के मकसद से टेलीमेडिसिन तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि इस तकनीक से गांव में रहने वाले गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों का समय पर बेहतर इलाज हो सकेगा. राज्य के हरदा जिले में इस तकनीक से इलाज की शुरुआत हुई है और वहां के ग्रामीण इलाकों को इससे जोड़ा है. भोपाल से इलाज की इस तकनीक का शुभारंभ करते हुए पटेल ने शनिवार को कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपदा में अवसर तलाशने का आह्वान किया था, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दिशा में काम किया और एक प्रभावशाली कार्य शुरू हुआ है.