भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित कार्यक्रम 550 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेलीमेडिसिन की सुविधा का शुभारंभ किया. साथ ही सुमन कमांड कंट्रोल रूम का भी शुभारंभ किया. स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन से की.
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्य प्रदेश स्वास्थ्य व्यवस्था ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हम टेलीमेडिसिन 550 स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि अब हमारे स्वास्थ्य केंद्र विशेषज्ञों से जुड़े जाएंगे. अब कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज बताएंगे. बच्चे को जन्म देते समय माता की मृत्यु न हों, इसलिए सुमन योजना का भी शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि योजना को इस ढंग से क्रियान्वित किया जाए कि आम आदमी खुद कहे कि उसे इलाज मिल रहा है.