मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल और इंदौर के लिए शुरू हुई टेली हेल्थ सेवा, 24 विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे उपलब्ध - indore

भोपाल और इंदौर के लिए टेली मेडिसिन हेल्थ सेवा शुरू कर दी गई है, जिस पर 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे जहां फोन के जरिए लोग डाक्टर्स से सलाह ले सकेंगे.

Tele health service started for Bhopal and Indore
भोपाल और इंदौर के लिए शुरू हुई टेली हेल्थ सेवा

By

Published : Apr 29, 2020, 6:50 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन ने इंदौर और भोपाल के लिए टेली मेडिसिन हेल्थ सेवा शुरू की है. इसके जरिए लोगों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. लोग अपनी रोग या स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के लिए दिए गए नंबर पर कभी भी फोन करके डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं.

भोपाल और इंदौर के लिए शुरू हुई टेली हेल्थ सेवा

रोगी टोल फ्री नंबर 1800-103-7378 पर फोन करके डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करने के बाद रोगी को अपना नाम, उम्र, रोग का विवरण और लक्षण बताना होगा. जिसके आधार पर डॉक्टर उसे सलाह देंगे और उसके मोबाइल पर ही दवाई का पर्चा भेजेंगे, जिसे देखकर मरीज दवाई ले सकता है.

इस सेवा के जरिए मेडिसिन, हृदय रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, ऑर्थोपेडिक E.N.T आदि विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध रहेगी. हालांकि कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी इस नंबर पर नहीं दी जाएगी. कोरोना वायरस के लिए पहले से जारी हेल्पलाइन नंबर 104 और 108 पर ही जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details