भोपाल। राजधानी में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे-वैसे शहर में नेताओं का जमावड़ा भी बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस हो या बीजेपी बाहरी नेताओं की राजधानी में दस्तक बढ़ गई है. भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में सभा करने के लिए बैंगलुरू साउथ से बीजेपी प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या राजधानी पहुंचे.
दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के एजेंट की तरह काम करते हैंः तेजस्वी सूर्या - BJP candidate,
भोपाल पहुंचे बैंगलुरू साउथ से बीजेपी प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के एजेंट की तरह काम करते हैं.
तेजस्वी ने कहा कि ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के एजेंट की तरह काम करते हैं. 26/11 के वक्त सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि हमला पाकिस्तान की तरफ से करवाया गया, लेकिन दिग्विजय सिंह ये माहौल बना रहे थे कि ये हमला आरएसएस ने करवाया है.
तेजस्वी सूर्या ने दावा किया है कि देश में दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला नंबर दिया है और कहा है कि वे ही प्रधानमंत्री बनेंगे.