भोपाल। खासगी ट्रस्ट मामले में सरकार द्वारा जांच करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. इस टीम में 2 एसपी सहित 39 सदस्य दल को शामिल किया गया है. खासगी ट्रस्ट मामले में 1 दिन पहले ही सीएम शिवराज ने उच्च स्तरीय बैठक ली थी और तत्काल ही इस मामले की जांच करने का जिम्मा ईओडब्ल्यू को दिया था. इसके बाद गृह विभाग के द्वारा जांच टीम के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
गृह विभाग के अपर सचिव अन्नू भालवी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि खासगी( देवी अहिल्याबाई होलकर चैरिटीज) ट्रस्ट के ट्रस्टीस के खिलाफ शासकीय भूमि के दुर्बी नियोजन, अवैध निर्माण एवं अवैध रूप से वितरण करने जैसे गंभीर आरोपों के संबंध में जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.