मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने दिया धरना, ज्वॉइनिंग की कर रहे मांग - bhopal

भोपाल में शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक साल पहले उत्तीर्ण हुए शिक्षकों को अब तक ज्वॉनिंग नहीं मिल पाई है. इस विषय को लेकर शिक्षक पहले मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे फिर स्कूल शिक्षा मंत्री के घर ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई, इसी बात से नाराज होकर शिक्षक धरने पर बैठ गए हैं. भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे पर शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है.

teachers on strike
धरने पर बैठे शिक्षक

By

Published : Sep 6, 2020, 2:27 AM IST

भोपाल। शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक साल पहले उत्तीर्ण हुए शिक्षकों को अब तक जॉइनिंग नहीं मिल पाई है. जो संरक्षक लंबे समय से जॉइनिंग की मांग उठा रहे हैं, बावजूद इसके शिक्षकों को अब तक जॉइनिंग नहीं मिली है. ऐसे में शिक्षकों ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुए राजधानी के पॉलिटेक्निक चौराहे पर किया धरना प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर सरकार से जॉइनिंग की मांग की है.

शिक्षकों की मांग है कि हमें आश्वासन ना दिया जाए केवल जॉइनिंग की तारीख बता दी जाए. जिससे वे अपना आंदोलन स्थगित कर घर में इंतजार करें. शिक्षकों ने कहा कि अगर जॉइनिंग की तारीख नहीं बताई गई तो अब वे उपचुनाव का विरोध भी करेंगे और आंदोलन का ही रास्ता अपनाएंगे. मध्य प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी हुए 1 साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन इन शिक्षकों को अब तक जॉइनिंग नहीं मिल पाई है. स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत 30,594 जॉइनिंग होना बाकी है, लेकिन शिक्षकों के लगातार संघर्ष करने के बावजूद उन्हें अब तक जॉइनिंग नहीं मिली है.

इस विषय को लेकर शिक्षक पहले मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे फिर स्कूल शिक्षा मंत्री के घर ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई इसी बात से नाराज होकर शिक्षक धरने पर बैठ गए. भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे पर शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है. शिक्षकों की मांग है की जॉइनिंग की डेट उन्हें बता दी जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो शिक्षक इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे और आगे उग्र आंदोलन की रणनीति बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details