भोपाल।शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक कांग्रेस ने भोपाल के समन्वय भवन में शिक्षक सम्मान समारोह को आयोजन किया. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप में प्रदेश के मुखिया कमलनाथ रहे. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा गृहमंत्री बाला बच्चन एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उपस्थित रहे.
समन्वय भवन में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन में शिक्षकों से अपील की कि वह प्रदेश की शिक्षा पर ध्यान दें, बच्चों को अच्छी शिक्षा दें जिसमें की मध्य प्रदेश शिक्षा के स्तर पर बुलंदियों को छुए.
मुख्यमंत्री ने कहा आज की शिक्षा पहले की शिक्षा से बिल्कुल अलग है, आज बच्चे स्मार्टफोन चलाते हैं, दूसरे देशों में हमने देखा स्कूली बच्चों को हाईटेक एजुकेशन दी जा रही है. प्रदेश सरकार भी इस ओर प्रयास कर रही है. साथ ही शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करने के लिए कांग्रेस सरकार ने वचन पत्र में वादा किया था उसे हम पूरा करेंगे.
मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने पूरे प्रदेश भर के शिक्षकों के पद नाम चेंज व ऑनलाइन तबादला नीति से के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया किया. कार्यक्रम मे प्रदेश के श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान मुख्यमंत्री ने किया गया.
इस अवसर पर दिग्विजय सिंह ने शिक्षकों की मांगों से मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराया और कहा कि इनकी मांग संगठन के आधार पर पूरी करनी होगी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह किया.