भोपाल/विदिशा/मण्डला/बैतूल। देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. तो वहीं कई जिलों में शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते नजर आए. भोपाल, विदिशा, बैतूल और मण्डला में टीचर अपनी मांगें मनमाने के लिए, कहीं जुलूस निकाला तो कहीं काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.
भोपाल में शासकीय शिक्षा संघ ने अपनी मांगों को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षक ने टीचर्स-डे का विरोध किया. शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों को सबसे पहले नियमित करें. शिक्षा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 15 सालों से कांग्रेस जिस व्यापम परीक्षा का विरोध करती थी, आज वहीं कांग्रेस व्यापम परीक्षा लागू करने जा रही है.
विदिशा में शिक्षकों ने अपनी 9 सूत्रीय को लेकर रैली निकाली. शिक्षकों ने शिक्षक दिवस का विरोध करते हुए एक दिन का उपवास भी किया. इस दौरान शिक्षकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मांग करते हुए कहा, कि सभी शिक्षकों को सातवां वेतन मिलना चाहिए, साथ ही उन्होंने एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की.