मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में जुसूल निकालकर शिक्षकों ने किया टीचर्स- डे का विरोध, ये है वजह - मण्डला न्यूज

शिक्षक दिवस पर सरकार से नाराज शिक्षकों लामबद हो गए है. भोपाल, विदिशा, मण्डला और बैतूल में कई शिक्षको ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का विरोध

By

Published : Sep 5, 2019, 8:40 PM IST

भोपाल/विदिशा/मण्डला/बैतूल। देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. तो वहीं कई जिलों में शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते नजर आए. भोपाल, विदिशा, बैतूल और मण्डला में टीचर अपनी मांगें मनमाने के लिए, कहीं जुलूस निकाला तो कहीं काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

भोपाल में शासकीय शिक्षा संघ ने अपनी मांगों को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षक ने टीचर्स-डे का विरोध किया. शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों को सबसे पहले नियमित करें. शिक्षा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 15 सालों से कांग्रेस जिस व्यापम परीक्षा का विरोध करती थी, आज वहीं कांग्रेस व्यापम परीक्षा लागू करने जा रही है.

विदिशा में शिक्षकों ने अपनी 9 सूत्रीय को लेकर रैली निकाली. शिक्षकों ने शिक्षक दिवस का विरोध करते हुए एक दिन का उपवास भी किया. इस दौरान शिक्षकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मांग करते हुए कहा, कि सभी शिक्षकों को सातवां वेतन मिलना चाहिए, साथ ही उन्होंने एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की.

बैतूल में शिक्षक दिवस के मौके पर बैतूल जिले में शिक्षकों ने अपने हक के लिए काली पट्टी बांधकर विरोध किया. समग्र शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री ने बताया, कि मौजूदा सरकार ने चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में शिक्षक संवर्ग की पदनाम विसंगति दूर करने सहित 9 सूत्रीय मांगों को पूरा करना का वादा किया था. लेकिन सरकार ने शिक्षकों के हितों को नजरअंदाज कर दिया.

मण्डला जिले के सैकड़ों शिक्षक वेतन और 7वां वेतनमान की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे इस शिक्षकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं पर गम्भीरता से ध्यान नहीं दे रही हैं.

शिक्षकों ने 10 सूत्रीय मांग करते हुए कहा कि शिक्षकों को पिछले तीन महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है सरकार सबसे पहले इस समस्या पुर विशेष ध्यान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details