मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवा दिवस: सूर्य नमस्कार में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे शिक्षक और छात्र - Swami Vivekananda of birth anniversary

कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम अपने-अपने स्थानों से किया जाएगा. वर्चुअली ऑनलाइन रेडियो नैटवर्क के माध्यम से जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य इसमें सहभागिता करेंगे. सूर्य नमस्कार प्रात: 09.00 बजे से 09.45 तक ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा.

Teachers and students will connect through virtual medium
वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे शिक्षक और छात्र

By

Published : Jan 12, 2021, 1:23 AM IST

भोपाल।हर साल स्वामी विवेकानन्द की जयंती को युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है. लेकिन कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम अपने-अपने स्थानों से किया जाएगा. वर्चुअली ऑनलाइन रेडियो नैटवर्क के माध्यम से जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य इसमें सहभागिता करेंगे. सूर्य नमस्कार प्रात: 09.00 बजे से 09.45 तक ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री के संदेश का होगा प्रसारण

कार्यक्रम में सबसे पहले राष्ट्रगीत वंदे मातरम होगा. उसके बाद स्वामी विवेकानन्द के विश्व प्रसिद्ध शिकागो उद्बोधन एवं मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण होगा. इसके बाद सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के संबंध में निर्देश प्रसारित होंगे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वामी विवेकानन्द की जयंती 12 जनवरी युवा दिवस पर प्रदेश में सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का सामूहिक अभ्यास प्रतिवर्ष निरंतर किया जा रहा है. इस वर्ष कोरोना के कारण इसे विद्यालयों में आयोजित न किया जाकर जो जहां है वहीं किया जा रहा है.

स्वामी विवेकानन्द ने जनसामान्य तक योग को पहुंचाया था. स्वामी जी का कहना था कि देश के नागरिकों में लोहे की मांसपेशियां, इस्पात सा स्नायुतंत्र और इनमें वास करता वज्र सा दृढ़ मन होना चाहिए, जो कि 'योग' को अपनाने से संभव है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 'मैं स्वामी विवेकानन्द के चरणों में नमन करता हूँ.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details