मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूछा गया विवादित सवाल, सेटर-मॉडरेटर निलंबित - भोपाल न्यूज

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा के सामाजिक विज्ञान के पेपर में पूछे गए विवादित सवाल के मामले में माशिमं ने सेटर और मॉडरेटर को निलंबित कर दिया है.

Action in case of disputed question asked in exam
परीक्षा में पूछे गए विवादित सवाल के मामले में कार्रवाई

By

Published : Mar 7, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 8:42 PM IST

भोपाल।माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा में पूछे गए विवादित सवाल के बीच मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. शनिवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 'आजाद कश्मीर' को लेकर सवाल पूछा गया है. जिस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल कि अध्यक्ष सलीना सिंह ने शिक्षक और मॉडरेटर की गलती बताई है.

परीक्षा में पूछे गए विवादित सवाल के मामले में कार्रवाई

सलीना सिंह का कहना है कि शिक्षक और मॉडरेटर की गलती के चलते यह प्रश्न पूछा गया है, जो घोर आपत्तिजनक है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से मॉडरेटर नितिन सिंह जाट और शिक्षक रजनीश जैन सैटर को निलंबित कर दिया गया है.

बता दें 10वीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर में आजाद कश्मीर को लेकर 2 सवाल पूछे गए हैं. प्रश्न नंबर 4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया है. वहीं प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर दर्शाने के लिए कहा गया. इस मामले में सीएम कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

Last Updated : Mar 7, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details