भोपाल। अवधपुरी इलाके के 2 लोग इन दिनों चाय वाले भैया के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं. कारण है लॉकडाउन के चलते गरीब और मजदूर लोगों को सुबह-शाम चाय पिलाना.
कोरोना परोपकार: लॉकडाउन में गरीबों को पिला रहे हैं चाय - भोपाल न्यूज
लॉकडाउन के चलते गरीबों पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. वहीं राजधानी भोपाल में 2 लोग सुबह-शाम गरीबों और मजदूरों को चाय पिलाने हैं.
अवधपुर इलाका, जहां बड़े-बड़े कांप्लेक्स बन रहे हैं. कॉलोनियां बन रही हैं, जिन्हें मजदूरों द्वारा बनाया जाता है. लेकिन लॉकडाउन के चलते सारे काम बंद हो गए हैं. मजदूर इन्हीं घरों में रह रहे हैं. हालांकि प्रकाश आधार पाटिल और समाधान दिलीप पाटिल मजदूरों और गरीबों की सेवा में सुबह-शाम लगे रहते हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते जरूरतमंदों के लिए रोजाना कंटेनर में चाय भरकर निकलते हैं और अवधपुरी क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारी, पुलिसकर्मी या फिर जरूरतमंद मिलता है, उसे चाय पिलाते हैं. ये दोनों लोग लगभग 150 मजदूरों को चाय-बिस्कुट, सुबह-शाम देकर मानव धर्म निभा रहे हैं.