भोपाल। अरब सागर से बने तौकते तूफान के कारण महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिला. तौकते तूफान के कारण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को दिन में बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश हुई, लेकिन शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही. मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में तूफान का असर दिखाई देगा. महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में तूफान का असर मई के अंत तक दिखाई देगा.
- मध्य प्रदेश में तौकते का असर
मध्य प्रदेश की राजधानी में दोपहर बाद 4 बजे रिमझिम बारिश हुई और फिर शाम 7 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला चलता रहा. मौसम वैज्ञानिक पीके शाह के मुताबिक तौकते तूफान के कारण बादल बने हुए हैं और प्रदेश में तेज हवा, गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कई जिलों उमरिया, श्योपुरकला, टीकमगढ़, रतलाम, सतना, रीवा, सीधी, सागर, रायसेन, नौगांव, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर, ग्वालियर, धार, मंडला, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, गुना, शाजापुर, दतिया और भोपाल में बारिश दर्ज की गई.
- उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तौकते का असर
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम, मानेसर, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ हरियाणा के पानीपत, गोहाना, भिवानी, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, बावल, रेवाड़ी, चरकीदाद्री, होडल, पलवल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, चंदौसी, मथुरा, राया, आगरा, हाथरस, इगलास के अलावा राजस्थान के विराटनगर, महानदीपुर, बालाजी, महावा, राजगढ़, अलवर, नदबई, नगर, डीग, भरतपुर, लक्ष्मणगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी / घंटा की गति से चलने और हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई है.