भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, जहां फ्लोर टेस्ट के पहले विधायक दल की बैठक हो रही है. इस दौरान मंत्री भनोट ने कहा है कि हमारी सरकार सेफ है, कुछ लोग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
जनता ने हमें पास करके सरकार बनवाई थी, जिसकी आज हत्या हो रही है: तरुण भनोट - वित्त मंत्री तरुण भनोट
मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट के पहले वित्त मंत्री तरुण भनोट का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि जनता ने हमें पास करके सरकार बनवाई थी, जिसकी आज हत्या हो रही है.
तरुण भनोट
इसके आगे उन्होंने कहा कि हमें जनता ने पास किया था और लोकतंत्र में जनता ही सरकार बनाती है. जनता ने हमें पास करके सरकार बनवाई थी, जिसकी आज हत्या हो रही है. जब उनसे सीएम कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस और उनके इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब देने से मना कर दिया.