भोपाल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है, बावजूद इसके सरकार चैन की नींद सो रही है. राकेश सिंह ने कहा कि वह इस मामले में अपने पदाधिकारियों के साथ राज्यपाल से भी मुलाकात करने वाले हैं. उन्होंने कमलनाथ सरकार से कर्मचारियों के वेतन भत्ते बढा़ने की भी मांग की है.
राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में आए दिन हत्याएं हो रही हैं, मंदसौर में सरेआम विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, इसी तरह इंदौर में भी एक कोच की हत्या कर दी गई. बावजूद इसके सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. सरकार के लिए ये हत्याएं सामान्य बात है. इन मुद्दों को लेकर वह राज्यपाल से मिलेंगे, जहां कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी और उनसे आवश्यक कदम उठाने की मांग की जाएगी. .