मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राकेश सिंह का सीएम कमलनाथ पर निशाना,- प्रदेश में हो रही हत्याएं, चैन की नींद सो रही सरकार - Meeting the governor

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है. जबकि कमलनाथ सरकार नींद से जाग भी नहीं रही है.

राकेश सिंह सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Oct 10, 2019, 1:55 PM IST

भोपाल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है, बावजूद इसके सरकार चैन की नींद सो रही है. राकेश सिंह ने कहा कि वह इस मामले में अपने पदाधिकारियों के साथ राज्यपाल से भी मुलाकात करने वाले हैं. उन्होंने कमलनाथ सरकार से कर्मचारियों के वेतन भत्ते बढा़ने की भी मांग की है.

राकेश सिंह सरकार पर साधा निशाना

राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में आए दिन हत्याएं हो रही हैं, मंदसौर में सरेआम विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, इसी तरह इंदौर में भी एक कोच की हत्या कर दी गई. बावजूद इसके सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. सरकार के लिए ये हत्याएं सामान्य बात है. इन मुद्दों को लेकर वह राज्यपाल से मिलेंगे, जहां कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी और उनसे आवश्यक कदम उठाने की मांग की जाएगी. .

कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ाने की मांग
राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार से राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की है, उन्होंने केंद्र का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का पांच फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है, इसी तरह प्रदेश सरकार को भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ा कर देना चाहिए ताकि दिवाली का उत्सव और ज्यादा बेहतर तरीके से मना सकें.

नगरीय चुनाव की नीति का विरोध के लिए रणनीति
नगरी निकाय चुनाव में महापौर चयन के अध्यादेश पारित होने के बाद अब प्रदेश सरकार भोपाल को अब दो हिस्सों में बांटने की तैयारी कर रहे है. जिसके लिए बीजेपी अपने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके, विरोध के लिए रणनीति बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details