भोपाल। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन पर 15 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. वेब सीरीज के एक दृश्य को लेकर लगातार आपत्ति जताई जा रही है. अब कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए वेब सीरिज पर रोक लगाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है, वहीं उन्होंने अमेजॉन के सीईओ को भी मेल किया है.
बहुसंख्यक समाज की भावना के साथ खिलवाड़
वेबसीरिज 'तांडव' पर आपत्ति जताते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है देश में लगातार बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. यह इस देश का दुर्भाग्य है कि हमारे देवी- देवताओं के साथ अक्सर इस तरह की टीका-टीप्पणी होती रहती है.
बेव सिरीज पर लगनी चाहिए रोक
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि वो केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख रहे हैं. अब जिस प्रकार से अनुशासन हीनता का वेब सीरीज परोस रहीं हैं. इसलिए इस ओर भी सेंसरशिप की जरूरत है. समाज कहीं न कहीं इस तरह के मनोरंजन के साधनों से प्रेरणा भी लेता है और उसे आत्मसात करने का प्रयास भी युवा वर्ग करता है. ऐसे में इस तरह से देवी- देवताओं का अपमान हिंदुस्तान में सहन नहीं किया जाएगा.