भोपाल।तांडव वेब सीरीज को लेकर देशव्यापी विरोध जारी है. वहीं भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच सिरीज का जमकर विरोध कर रहा है. संस्कृति बचाओ मंच का कहना है कि हमें फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाते हुए धार्मिक सीन का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही सैफ अली खान के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए मंच ने कहा कि यदि सैफ अली खान मध्यप्रदेश में आते हैं तो उन्हें जूते की माला पहना कर विरोध करा जाएगा.
पोस्टर पर पोती कालिख
संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने न्यू मार्केट रोशन पुरा चौराहे पर लगे तांडव के पोस्टर को उतारकर सैफ अली खान के चेहरे पर कालिख पोतक विरोध किया. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष का कहना है कि सैफ अली खान हिंदुओं की भावनाओं से खेलने का कोई अधिकार नहीं है. सैफ अली खान को धार्मिक आस्थाओं पर मूवी बनाने का शौक है, तो वह मुस्लिम धर्मगुरु सहित खतना जैसे मुद्दों पर फिल्म बनाएं, जिसकी की टीआरपी संस्कृति बचाओ मंच कराएगी.