मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल की खाड़ी मे बना सिस्टम, आने वाले दो दिन में हो सकती है जोरदार बारीश - When will it rain in Madhya Pradesh

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 9 जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश होगी, और वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

rain in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में होगी बारिश

By

Published : Jun 15, 2021, 9:45 PM IST

भोपाल।पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम में होशंगाबाद, रीवा, भोपाल सहित शहडोल, जबलपुर, चंबल और उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम बारिश देखने को मिली है. संभाग के अधिकांश स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग में आने वाले 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी भी कुछ जिलों जारी की है.

  • 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना और शिवपुरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं गरज चमक के साथ रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बना हुआ है. जिसके चलते आने वाले 2 दिनों में अच्छी खासी बारिश पूर्वी मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगी.

वैक्सीनेशन केंद्र पर आफत की बारिश! पानी-पानी हुआ जर्जर स्कूल

  • 41 डिग्री तक पहुंचा खरगोन का तापमान

बारिश के चलते अधिकतम तापमान में भोपाल संभाग के जिलों में काफी गिरावट देखने को मिली है. वहीं संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. रीवा, शहडोल, संभाग सहित इंदौर, उज्जैन में तापमान सामान्य रहा है. देश में सर्वाधिक तापमान 41 डिग्री खरगोन में दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details