मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों पर हमला करने वाले चारों आरोपियों में सर्दी-खांसी के लक्षण, जिला अस्पताल में भर्ती - जबलपुर जेल में चारों आरोपी भर्ती

इंदौर के रहने वाले इन चारों पत्थरबाजों में सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण मिल रहे थे, लिहाजा सावधानी बरतते हुए जेल प्रशासन ने चारों ही पत्थरबाजों को जबलपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

symptoms
डॉक्टरों पर हमला

By

Published : Apr 10, 2020, 5:26 PM IST

जबलपुर।लॉकडाउन के दौरान इंदौर में कोरोना वायरस संदिग्धों का जब डॉक्टरों की टीम इलाज करने पहुंची थी तो उन डॉक्टरों पर हमला किया गया था. ऐसे हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की. इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर चार पत्थरबाजों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया गया है.

डॉक्टरों पर हमला
इंदौर के रहने वाले इन चारों पत्थरबाजों को सर्दी,खांसी और बुखार के लक्षण मिल रहे थे, लिहाजा सावधानी बरतते हुए जेल प्रशासन ने चारों ही पत्थरबाजों को जबलपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया है. फिलहाल चारों पत्थरबाज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जिनके सैंपल लेकर आईसीएमआर भेजे गए हैं. हालांकि अभी तक चारों ही पत्थरबाजों के सैंपल प्राप्त नहीं हुए हैं.एसपी अमित सिंह ने बताया कि इंदौर में डॉक्टरों पर हमला करने वाले पत्थरबाजों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत रीवा और जबलपुर की जेल में रखा गया है. गुरुवार को इंदौर से चार आरोपियों को जबलपुर के केंद्रीय जेल में भेजा गया है, जिनमें सर्दी बुखार के लक्षण पाए गए थे. लिहाजा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने चारों पत्थरबाजों के सैंपल को प्राथमिकता के आधार पर आईसीएमआर से जांच करने की गुजारिश भी की है. फिलहाल चारों जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details