मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mangal Mahadash Remedies: मंगल महादशा ठीक करने के उपाय, सेनापति ग्रह खोलेंगे भाग्य के द्वार - मंगल महादशा उपाय

Mangal Grah Mantra: कुंडली में ग्रहों की चाल का जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष विद्या मंगल को ग्रहों का दरोगा माना जाता है. जब मंगल ग्रह अच्छी दशा में होता है तो शुभदायक माना जाता है लेकिन अगर मंगल की दशा खराब है तो जिंदगी में बहुत समस्याएं खड़ी होती हैं. कैसें जानें कि मंगल ग्रह अशुभ है, क्या हैं इसके लक्षण और कैसे मंगल ग्रह की विपरीत दशा को अनुकूल बना सकते हैं. आइए जानते हैं उपाय. मंगल महादशा से खराब हो रहे सारे काम, तो ऐसे करें सब कुछ अपने मनमाफिक

symptoms of bad condition of Mangal
मंगल ग्रह दशा खराब होने के ये हैं लक्षण

By

Published : Feb 27, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 7:43 PM IST

भोपाल।ज्योतिष के अनुसार कुंडली में मंगल ग्रह की खराब चाल जीवन को परेशानियों में डाल देती है, जिससे आपकी जिंदगी रुक सी जाती है. इंसान अपनी जिंदगी में कुछ भी नया नहीं कर पाता. अक्सर परिवार में रिश्ते खराब हो जाते हैं. खासकर शादीशुदा जिंदगी से कलह जाने का नाम लेती है. अगर ऐसा है तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. कुंडली में मंगल की चाल हर रुके हुए काम को और रिश्तों को पटरी पर ला देंगी, इसके लिए जरूरत हैं कुंडली से मंगल के बुरे प्रभाव को खत्म कर देने की.

मंगल ग्रह की दशा कब होती है खराब :कुंडली में मंगल कैसे मंगलकारी होगा, इसके लिए अगर मंगल अकेला हो तो हमारी कुंडली में कुछ बुरा नहीं होता है. लेकिन मंगल कुंडली में अपने दुश्मनों के साथ बैठ जाए तो इस ग्रह का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. मंगल को बुरा करने वाले ग्रह बुध और शुक्र होते हैं. लेकिन शुक्र अपने आपमें बहुत बड़ी शक्ति है. अगर मंगल के साथ शुक्र ग्रह कुंडली के 10वें घर में बैठ जाए तो ये बहुत ही घातक योग कहलाता है. माना जाता है कि मंगल ग्रह की स्थिति यदि शुभ हो तो जीवन में मंगल ही मंगल होता है. जिसका मंगल खराब स्थिति में हो तो वह बहुत क्रोधी हो जाता है. ज्यादा गुस्सा की वजह मंगल की अशुभता मानी जाती है.

मंगल ग्रह की दशा ठीक करने के उपाय : (Mangal Mahadash Remedies)

  1. घर से बाहर जाते समय गुड़ खाकर निकलें. गुड़ खुद खाएं औरों को भी खिलाएं.
  2. हनुमानजी की प्रतिदिन पूजा-पाठ करें. हनुमान चालीसा पढ़ें. अगर आप मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करते हैं तो मंगल लाभकारी साबित होने लगेगा.
  3. सफेद ध्वज को हनुमान मंदिर या फिर किसी पीपल के वृक्ष पर लगा दें.
  4. मंगलवार को गेहूं, गुड़, तांबा, मसूर, मूंगा, लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल, लाल चंदन और लाल रंग की मिठाई आदि मंदिर में चढ़ाएं.
  5. उज्जैन स्थित मंगलनाथ पर भात पूजा कराई जा सकती है.

Must Read : ज्योतिष संबंधी ये खबरें भी पढ़ें ...

इन मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं : (Mangal Grah Mantra)

  1. ॐ हनुमते नम:
  2. ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम, कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम.
  3. मंगल ग्रह का जप मंत्र- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:
  4. ॐ अग्निमूर्धा दिव: ककुत्पति: पृथिव्या अय्यम् अपां रेतां सि जिन्वति
  5. मंगल ग्रह का तांत्रिक मंत्र : ॐ अंगारकाय नम:
  6. मंगल ग्रह का पूजा मंत्र : ॐ भोम भोमाय नम:
Last Updated : Feb 27, 2023, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details