भोपाल।ज्योतिष के अनुसार कुंडली में मंगल ग्रह की खराब चाल जीवन को परेशानियों में डाल देती है, जिससे आपकी जिंदगी रुक सी जाती है. इंसान अपनी जिंदगी में कुछ भी नया नहीं कर पाता. अक्सर परिवार में रिश्ते खराब हो जाते हैं. खासकर शादीशुदा जिंदगी से कलह जाने का नाम लेती है. अगर ऐसा है तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. कुंडली में मंगल की चाल हर रुके हुए काम को और रिश्तों को पटरी पर ला देंगी, इसके लिए जरूरत हैं कुंडली से मंगल के बुरे प्रभाव को खत्म कर देने की.
मंगल ग्रह की दशा कब होती है खराब :कुंडली में मंगल कैसे मंगलकारी होगा, इसके लिए अगर मंगल अकेला हो तो हमारी कुंडली में कुछ बुरा नहीं होता है. लेकिन मंगल कुंडली में अपने दुश्मनों के साथ बैठ जाए तो इस ग्रह का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. मंगल को बुरा करने वाले ग्रह बुध और शुक्र होते हैं. लेकिन शुक्र अपने आपमें बहुत बड़ी शक्ति है. अगर मंगल के साथ शुक्र ग्रह कुंडली के 10वें घर में बैठ जाए तो ये बहुत ही घातक योग कहलाता है. माना जाता है कि मंगल ग्रह की स्थिति यदि शुभ हो तो जीवन में मंगल ही मंगल होता है. जिसका मंगल खराब स्थिति में हो तो वह बहुत क्रोधी हो जाता है. ज्यादा गुस्सा की वजह मंगल की अशुभता मानी जाती है.