ग्वालियर। हाल ही में कैटलीना चैनल पार करने वाले दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह की घर वापसी हो गई है. सचिन सिंह लोहिया अमेरिका में कैटलीना चैनल पार करने से पहले इंग्लिश चैनल भी पार कर चुके हैं. सत्येंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी इस प्रतियोगिता का अनुभव साझा किया है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि ये उनके लिए सपने से कम नहीं है. इंग्लिश चैनल के बाद कैटलीना चैनल के लिए वो लगातार तैयारी कर रहे थे और ये तैयारी उनकी सफल रही. अब आगे सत्येंद्र का सपना है कि वो दुनिया के सात सबसे बड़े चैनलों को पार करें. इसके लिए लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं.
कैटलीना चैनल पार करने वाले पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह की ईटीवी भारत से खास बातचीत
कैटलीना चैनल पार करने वाले दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी इस प्रतियोगिता का अनुभव साझा किया है.
सत्येंद्र का कहना है कैटलीना चैनल इंग्लिश चैनल से थोड़ा कठिन है क्योंकि इस चैनल में डॉल्फिन और कई ऐसी मछलियां रहती हैं जो बहुत ही खतरनाक होती हैं. इस वजह से इसमें स्वीमिंग करना थोड़ा खतरनाक होता है. साथ ही उन्होंने सरकार से मदद को लेकर कहा कि सरकार इस खेल में पैरा स्वीमर्स की मदद करे तो कई ऐसे पैरा स्वीमर्स इस देश में मौजूद हैं जो देश का नाम रोशन कर सकते हैं.
उनका कहना है कि गरीबी और पैसा ना होने के कारण पैरा स्वीमर्स आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. इसलिए सरकार से गुजारिश है कि वो पैरा स्वीमर्स की मदद के लिए आगे आए.