मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत से खास बातचीत में बोले स्विमिंग कोच निहार अमीन, कहा- देश में नहीं है प्रतिभाओं की कमी - Nihar Amin Swimmer

भोपाल में आयोजित सीनियर नेशनल तैराक चैंपियनशिप में भोपाल आए द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित तैराक कोच निहार अमीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत.

तैराकी पर ETV भारत से बोले कोच अमीन

By

Published : Sep 5, 2019, 5:35 PM IST

भोपाल। द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित स्विमिंग कोच निहार अमीन ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि देश में तैराकी के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की बहुत जरूरत है.

देश में है तैराकी की अपार संभावनाएं

अमीन ने बताया कि देश में तैराकों की संख्या अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से भी कम है. उनका कहना है कि अगर इस क्षेत्र में काम किया जाए, तो देश में अच्छे तैराक सामने आ सकते हैं.
कर्नाटक और महाराष्ट्र को छोड़ बाकी के राज्यों से तैराकों की संख्या कम है, इस पर अमीन ने कहा कि इसके लिए प्रशासन और कोंचिग लेवल पर लगातार सुधार की जरुरत है, साथ ही

उन्होंने आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया. स्विमिंग की संभावनाओं पर बोलते हुए निहार अमीन ने कहा देश के तैराकों में हुनर की कोई कमी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details