मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुटबाजी पर बोले स्वतंत्रदेव सिंह- 'बीजेपी कार्यकर्ता को सिर्फ मोदी और कमल दिख रहा है' - बीजेपी

बीजेपी मध्यप्रदेश के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पार्टी जल्द ही बची हुई सीटों के प्रत्याशी भी घोषित कर देगी.

बीजेपी कर रही डैमेज कंट्रोल

By

Published : Apr 16, 2019, 3:06 PM IST

भोपाल। बीजेपी भोपाल और इंदौर की सीटों पर प्रत्याशियों को चुनने में देरी कर रही है, जिससे कई नेता नाराज हो रहे हैं. इसलिए बीजेपी मीटिंग कर डैमेज कंट्रोल में लग गई है. इस बीच मध्यप्रदेश के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन के अंदर नामों का एलान हो जाएगा.

बीजेपी कर रही डैमेज कंट्रोल

टिकट वितरण में हो रहे असंतोष पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता मन से प्रत्याशियों को स्वीकार कर रहे हैं. किसी जगह थोड़ा मनमुटाव होता है, लेकिन वो भी जल्द खत्म हो जाता है. बीजेपी के कार्यकर्ता इस समय सिर्फ मोदी और कमल को देख रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जनता ने कमलनाथ सरकार का रवैया देख लिया है, जनता जानती है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है.

मध्यप्रदेश के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाना है. बता दें कि बीजेपी कार्यालय में नेताओं की बैठक में टिकट बंटवारे के बाद हो रही गुटबाजी को लेकर डैमेज कंट्रोल पर चर्चा हुई. साथ ही बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details