मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सबसे बड़े झूठे और गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री - स्वामी अग्निवेश - kamalnath promotion

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने मोदी को गैर जिम्मेदाराना बताया है और कहा कि बीजेपी को वोट देना शहीद करकरे का अपमान है. ये बात उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में भोपाल आने पर कही.

नरेंद्र मोदी और स्वामी अग्निवेश

By

Published : May 5, 2019, 2:10 PM IST


भोपाल। सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा बयान दिया है. मोदी पर बयान बाजी करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सबसे बड़ा झूठा करार दिया. कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में भोपाल पहुंचे स्वामी अग्निवेश ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मोदी जैसा गैर जिम्मेदार कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं हुआ.


स्वामी अग्निवेश ने कहा की वे भोपाल कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में आए हैं. जो उन्हें फीडबैक मिला है उससे पता चलता है कि दिग्विजय सिंह की जीत निश्चित है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर स्वामी अग्निवेश ने कहा की साध्वी ने जितने भी बयान दिए हैं वे बेहद ही निंदनीय है. उन्होंने जिस तरह के काम किए हैं उससे प्रज्ञा साध्वी कहलाने लायक नहीं है. प्रज्ञा ठाकुर को मोदी और शाह ने बहुत सोच समझ कर उम्मीदवार बनाया है. स्वामी अग्निवेश ने आरएसएस को देश और आर्य समाज के लिए खतरा बताते हुए कहा कि उनके एक लाख से ज्यादा समर्थक बीजेपी के खिलाफ विरोध करेंगे.

स्वामी अग्निवेश


स्वामी अग्निवेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में आज जो सवाल करता है वह देशद्रोही हो जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आचरण और विचार आम जनता और गरीबों के खिलाफ है. उन्होंने जो वादे किए थे वह आज तक पूरे नहीं हुए.


स्वामी अग्निवेश ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे को लेकर जिस तरह के बयान दिए हैं उसके बाद यदि देश में कोई भी बीजेपी को वोट देगा तो वह शहीद हेमंत करकरे का अपमान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details